Overblog
Edit post Follow this blog Administration + Create my blog

असर न्यूज़ नेशन इण्डिया - बोरखेड़ा गाँव के मलेरिया बुखार से पीड़ितो कि सहायता के लिए पहुचे टीम सहित आधिकारी

रीवा (रमाशंकर प्रजापति) अनिल बामने ग्राम बोरखेडा ब्लॉक केसला तहसील इटारसी जिला होसंगाबाद मध्य प्रदेश के निवासी है .अनिल जी द्वारा 29 जून 2016 18:16:54 जानकारी दिया गया कि बोरखेडा गांव में 90 परिवार कि आवादी है .यह एक छोटा सा कस्वा है I एक सप्ताह से अधिक यहाँ के समस्त ग्राम बासी के परिवार से सदस्य मौसमी बुखार ( मालेरिया से कई जन वच्चे से बीमार है। यहाँ पर लोग नीम हकीमों झोला छाप डाक्टरों से दवा कराये लेकिन बुखार का इलाज नही कर पाए . सभी का दवा कराने पर बहुत पैसा खर्च किये । इसके संबधित ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी जानकारी देने की कोशिश किये ,लेकिन कोई भी अनिल जी के साथ कई औरो का भी फोन नही उठाये । इनके चलते ग्राम वासी और भी बुखार से पीड़ित होते जा रहे है I स्वास्थ बिभाग कि लापरवाही से आये दिनों इलाज ना होने से मौत भी हो सकती है .इस सम्बन्ध में

होसंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह को समस्त जानकारी भी दिया गया और उन्होंने कहा कि मै कलेक्टर जी को जानकारी देता हूँ कि वह वहा पर एक टीम भेज कर इलाज जल्द चालू कराने अस्वाशन दिया गया . और इतना बड़ा असर हुआ कि कि 30 जून को शाम 7 बजे के लगभग स्वास्थ बिभाग कि टीम पहुची सभी गाव में घूम घूम कर कैम्प लगाकर पीडतो कि मलेरिया बुखार कि जाँच कर सभी का इलाज किये .साथी लोक स्वास्थ्य यंत्रकीय बि भाग (PHE) कि टीम भी गयी जिन्होंने handpamp में पउडर डाल कर ख़राब पानी कि भी जाँच किये अगले दिन स्वास्थ बिभाग कि टीम पहुची.साथ ही पीडत ग्राम बसियो का निरीक्षण करने तहसीलदार महोदय भी गए } अनिल जी बताये के अभी ग्राम बसी कि हालत अच्छी है ...उनके साथ समस्त ग्राम बसियो ने न्यूज़ नेशन टीम और रमाशंकर जी को बहुत धन्यबाद दिए कि हम लोगो कि मौत होने से बचा लिए अब हम सब सुरछित है

अनिल जी का कहना है कि स्वास्थ बिभाग के आधिकारी को एक टीम के साथ उक्त गाव में पहुचे और जब तक ग्राम बासी पु री तरह से ठीक ना हो जाये तब तक इलाज कराया जाये I इनकी मदद हम सब कर सकते I दिए गए नंबर में सम्पर्क कर सकते है

कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे माध्यम से जानकारी दिया गया महोदय ने टीम भेजने का दिए अस्वाशन होसंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह को समस्त जानकारी भी दिया गया उनका मै कलेक्टर को वहा पर एक टीम भेज कर इलाज जल्द चालू कराने को बोलता हूँ ऐसा उनके द्वाराा अस्वाशन दिया गया .

Tag(s) : #बोरखेड़ा गाँव के मलेरिया बुखार से पीड़ित ने लगाई गुहार स्वास्थ बिभाग नहीं करा रहा इलाज
Share this post
Repost0
To be informed of the latest articles, subscribe: